
बांका:- बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ताजा मामला बांका के बौंसी थाना क्षेत्र का है। यहां उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 12 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के हंसडीहा से शराब की खेप बौंसी के रास्ते भागलपुर लायी जा रही है। सूचना के आधार पर बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया की अगुवाई में वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान दो बोरे में 12 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जिन दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है वह कर्मबीर कुमार और विक्रम चौहान है। दोनों भागलपुर के लोदीपुर का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
एक युवा रामलला की स्थापना का संकल्प लिए 20 वर्षो से चल रहा नंगे पाँव
शाहनवाज से अधिक संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, नीतीश कैबिनेट में सबसे अमीर है ये मंत्री
जमुई में रेल ट्रैक पर मिला युवक और युवती का शव, आत्महत्या की आशंका