
तेल अवीव:- फिलिस्तीन शासित गाज़ा पट्टी से इजरायल की सीमा में दो रॉकेट दागे गये। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने आज तड़के ट्वीट किया, “गाज़ा पट्टी की तरफ से मध्य और दक्षिणी इजरायल में रात को दो रॉकेट दागे गये।” आईडीएफ ने कहा कि गाजा पट्टी की तरफ से रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद और दक्षिण-मध्य शहर शफेला में खतरे के सायरेन बजाये गए। आईडीएफ ने कहा कि रॉकेट को रोकने के लिए आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया था। इस रॉकेट हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त