
गुमला:- गुमला के बसिया थाना अंतर्गत डूमर टोली गांव में दो सगे भाइयों ने अपने ही छोटे भाई की टांग से मारकर हत्या कर दी और शव को छुपाने की नियत से जंगल में दफना दिया। भाइयों ने इस कृत्य को मां बाप के सामने ही अंजाम दिया। अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि बाइक खरीदने के लिए दोनों भाइयों ने घर में जिद की। जिसका छोटे भाई ने विरोध किया । जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मां से कडाई के साथ पूछताछ की तो वह पुलिस के समक्ष सभी बातें कबूल कर ली और शव को छुपाए गए जगह को बताया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कल शाम कब्र खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त