
चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने टेबो थाना अंतर्गत लोहाहातू जंगल में पीएलएफआई नक्सली सिरका टोपनो उर्फ हरि सिंह सांडी और प्रभु सहाय पूर्ती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी बंदूक, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने का पर्चा बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र के लोवाहातु जंगल से पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी बंदूक ,वायरलेस सेट, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि जिला पुलिस को टेबो थाना क्षेत्र के लोवाहातु जंगल में प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली के हथियारबंद दस्ता के भ्रमण करने की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पीएलएफआई नक्सली सिरका तोपनो एवं प्रभु सहाय पूर्ति को गिरफ्तार किया गया है । दोनों संगठन के लिए लेवी वसूलने, दस्ता को राशन एवं अन्य सामग्री पहुंचाने तथापुलिस गतिविधि की सूचना देने का काम करता था । टेबो थाना में दोनों के खिलाफ कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना