
वाशिंग्टन:- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने महाभियोग बचाव टीम में दो और नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की घोषणा की है।
पालिटिकाे की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। पालिटिकोे ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि श्री ट्रम्प की टीम में दो नए अधिवक्ताओं डेविड स्कोन और ब्रूस एल. केस्टर जूनियर को नियुक्त किया गया है।
पोलिटिको को यह भी बताया कि श्री ट्रम्प के पूर्व सहयोगी टेड गुडमैन भी इस टीम में शामिल हो रहे हैं और जो कैपिटल हिल के साथ संचार मामलों में सहायता करेंगे।
इससे पहले शनिवार को अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति के महाभियाेग बचाव अधिवक्ताओं की टीम में बुच बोवर्स और डेबोरा बारबियर ने टीम को छोड़ दिया था।
More Stories
यमन के प्रवासी केन्द्र में लगी आग, 8 मरे, 170 झुलसे
बाइडेन और सुगा के बीच अप्रैल में हो सकती है बैठक
फ्रांस के ऑलिवर डसॉल्ट का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन