
देवघर:- देवघर नगर थाना क्षेत्र के सलोना टांड़ निवासी पप्पू चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने दो अन्य फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस ने चार युवक एक युवती एवं एक नाबालिक को गिरफ्तार किया था। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है बीते 7 अगस्त को सलोना टांड़ निवासी पप्पू चौधरी के पुत्र बीआईटी मेसरा रांची के छात्र राहुल चौधरी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। वहीं परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी। राहुल की हत्या के बाद भी अपहर्ताओं द्वारा रैंसम कॉल करके फिरौती की रकम की मांग की जा रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व पुलिस में मामले में फरार चल रहे जसीडीह हनुमान मंदिर निवासी सौरभ कुमार , देवानंद ईशर 21 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी देवघर से की गई है। सौरभ कुमार जसीडीह में किराए के मकान में रहता है जबकि देवानंद जसीडीह में ही किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है। एसडीपीओ ने बताया कि सौरभ कुमार एवं मुस्कान के बीच प्रेम प्रसंग था दोनों शादी करना चाहता था लेकिन पैसे की कमी के कारण शादी नहीं कर पा रहा था जिसके कारण राहुल चौधरी के अपहरण की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची पुलिस को गुमराह करने के लिए मौत के बाद भी अपहरण के लिए लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि राहुल का अपहरण फिरौती के लिए ही किया गया था लेकिन राहुल द्वारा इन्हें पहचान लिए जाने और पकड़े जाने के डर से इन लोगों के द्वारा राहुल की हत्या कर दी गई । पुलिस को गुमराह करने और परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि सात अगस्त को ही राहुल का अपहरण कर रात में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने 10 अगस्त की देर रात को राहुल का शव केनमन काठी के जंगलों में एक जोरिया से बरामद किया था। इसमें पुलिस ने चार युवक एक युवती एवं एक नाबालिक को पूर्व में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है कुछ अन्य लोगों के गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा एवं 3.15 दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत