छपरा:- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सतजोड़ा- लखनपुर मुख्य मार्ग पर बेलोर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान बेलौर गांव निवासी तसरूद्वीन मियां और समरूद्वीन मियां की पत्नी नासबुन बीबी के रूप में की गयी है। इस दुर्घटना में मोहम्मद हुसैन और रेशमा खातून घायल हो गये। घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में
किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद आज शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।