
उन्नाव:- उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बेहटा मुजावर इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर जा रही एक स्कार्पियो कार का अगला टायर फट जाने से वह अनियन्त्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई पलट गई जिसमें कार सवार महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यहां कहा कि तीनों घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार समस्तीपुर निवासी जयप्रकाश, मीरा देवी, रामकर्ति, महेस कुमार और अजय स्कार्पियो से दिल्ली से बिहार जा रहे थे। तड़के सुबह लगभग 6 बजे के करीब बेहटा मुजावर इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और गहरी खाई में चली गई। इस हादसे में मीरादेवी व जय प्रकाश की मौत हो गई जबकि अन्य तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए।
More Stories
फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप शनिवार से, सभी की नजरें नरसिंह पर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चल रहे मामले की 25 जनवरी को सुनवाई
जेपी नड्डा की सांसदों-विधायकों को दो टूक- रिश्तेदार को न बनवाएं प्रत्याशी