
खगड़िया:- बिहार में खगड़िया जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र में बुधवार को दो वाहन के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रोहरी ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान महदा गांव निवासी सुमन कुमार पासवान और बाबू बागीचा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को महेशखूट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर दोनों चालको को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प
भाजपा का मानना है पहले संगठन फिर सरकार
राजग सरकार में बिहार में संगठित अपराध का दौर समाप्त : भूपेंद्र