
समस्तीपुर:- बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के नवादा आई. बी. रोड निवासी सुमित राय के घर शनिवार की रात 10-12 की संख्या मे हथियार बंद अपराधियों ने हमला कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 58 वर्षीय अहिल्या देवी और उसकी 13 वर्षीय नाती अस्मित कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि खुशबू कुमारी, प्रमिला देवी, राकेश राय एवं पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिले के दलसिंहसराय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
More Stories
बिहार में कोरोना से एक और मरीज ने तोड़ा दम, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,59,072
पश्चिम चंपारण में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने की 2 लाख की लूट, तलाश जारी
पटना: कोर्ट के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवार हमला कर हुए फरार