दुमका:- दुमका भागलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल के नेतृत्व में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें जामा थाना प्रभारी के साथ छापेमारी कर भुरभूरी के पास दो ओवर लोडेड अवैध बालू लदा ट्रक जब्त कर थाना लाया गया है। बता दें कि इन दिनों जामा प्रखण्ड में बालू खनन माफिया सक्रिय है और कई ठिकानों पर अवैध खनन कर बालू डंप किया जा रहा है।और बालू बिहार भेजा जा रहा है। अब प्रशासन की नींद खुली है और इस पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। सीओ आशीष कुमार मंडल ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया है।दोनो ओवर लोड ट्रक में अवैध रूप से बालू लोड कर ले जा रहा था।अब इस पर करवाई के लिए इन ट्रक को जब्त कर लिया गया है और जामा थाना में रखा गया है जिसका चालान बना कर कानूनी कार्रवाई के लिए इसकी जानकरी जिला खनन पदाधिकारी दुमका को दे दी गई है। कहा कि अवैध खनन मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है बालू खनन करने वाले और लोडिंग देने वाले इसकी परमिशन मिलने की जानकारी दे रहे हैं। खनन की स्वीकृति ओर डंप कराने का अधिकार जिला खनन का है हमारा काम खनन ओर परिवहन देखना है। जिला खनन के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया