पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
देवघर:- देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आज सुबह नए सदर अस्पताल, देवघर में नवजात बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बूथ डे के अवसर पर कम से कम 70 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवश्यक है कि आज 15 सितंबर को अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायें एवं शेष बचे अन्य बच्चों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अगले दो दिनों 16 व 17 सितंबर को डोर-टू-डोर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी, ताकि अभियान की शत् प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावे अपने संबोधन में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु हम सभी का सामुहिक सहयोग आपेक्षित है। ऐसे में आवश्यक है कि समाज के सभी वर्ग के लोग आगे आकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। जिले के बच्चे स्वस्थ रहें, इसलिए उन्हें पोलियो की खुराक देना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने आस-पड़ोस के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि स्वस्थ बच्चे हमारे देश के बेहतर भविष्य बन सकें।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ युगल प्रसाद चौधरी, एसीएमओ डॉ सी.के शाही, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सहित संबंधित विभाग के विभिन्न अधिकारीगण, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी आदि उपस्थित थें।
