
बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खुर्जा देहात क्षेत्र के रोहिनदा गांव निवासी अजहर खान (35) और हरकेश (25) खुर्जा नगर में सेटिंग का काम करते हैं। सोमवार देर रात बाइक से अपने गांव लौट रहे थे कि रोहिनदा गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने दोनों को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों की मौत हो गई।
उधर हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी सदन में बोले, नेता प्रतिपक्ष ने नहीं खिलाया रामरतन का प्रसिद्ध हलवा…
हाथरस कांड के मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित
कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा,महिला व बच्चों समेत छह की मृत्यु,15 घायल