भागलपुर:- बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक के दुकान में घुस जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा करीब छह लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि विक्रमशिला संपर्क मार्ग पर रविवार को भागलपुर से सहरसा की ओर जा रही बस को ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे दुकान में घुस गया। इस दुर्घटना में चाय बेचने वाली कारी देवी (48) और टायर पंक्चर मिस्त्री मोहम्मद गुलजार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में बस सवार करीब छह लोगों को घायल अवस्था में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें चार लोगों की हालत नाजुक है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी वाहन छोडकर फरार हो गया है।
इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इधर इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर कई टायरो को जलाते हुए आवागमन को बाधित कर दिया है। वे लोग मृतकों के परिजनों को दस दस-लाख रुपये मुआवजा देने और गाड़ियों के तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। वही सड़क जाम की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए ग्रामीणों को समझने में लग गए हैं।
More Stories
पैक्स में धान बेचने के लिए किसानों के सामने बिचोलिया है सबसे बड़ी समस्या
एक युवा रामलला की स्थापना का संकल्प लिए 20 वर्षो से चल रहा नंगे पाँव
शाहनवाज से अधिक संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, नीतीश कैबिनेट में सबसे अमीर है ये मंत्री