जमशेदपुर:- जमशेदपुर चैंबर आफ कॉमर्स के सौजन्य से एवं मानगो नगर निगम के द्वारा दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप पोद्दार भवन उलीडीह में लगवाया गया । जिसके पहले दिन लगभग 50 आवेदकों नें अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाया, लाइसेंस रिनुअल कराया तथा होलडिंग टैक्स एवं वाटर टैक्स कटवाया।
आज भी प्रातः 11ः00 बजे से लेकर संध्या 04ः00 बजे तक के लिए शिविर जारी रहेगा । आज लाइसेंस कैंप लगवाने के दौरान मुख्य रूप से नगर निगम के पंकज किशोर , चैंबर के सचिव आकाश शाह, राजेश कुमार, गणेश शर्मा, प्रेम सक्सेना एवं अन्य उपस्थित थे । चैंबर संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल नें सभी व्यापारियों से अपने ट्रेड लाइसेंस बनवाने तथा अपडेट करवाने की अपील की है ।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण