छपरा:- बिहार में सारण जिले के तरैया थाना की पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनके निर्देश के आलोक में तरैया थाना की पुलिस नियमित गश्त लगा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के डेवढी पूरब टोला में चल रहे आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में दो अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध की योजना से जुटे हुए हैं।
श्री कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गश्ती दल उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर दो लोग वहां से भागने लगे। जिन्हें रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से देशी कट्टा, कारतूस औरमोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त में थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव निवासी युवराज कुमार और रितिक कुमार शामिल हैं। जिनके विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।