
खगड़िया:- बिहार में खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से दो भाई की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नौरंगा गांव निवासी प्रेम नारायण साह के दो पुत्र गोपाल साह (30) और सौरभ कुमार साह (25) खेत पटवन करने करियौता मौजा गांव गये थे। इस दौरान ट्रांसफर्मर में बिजली का तार जोड़ने के दौरान दोनों करंट लगने से झुलस गये। सूत्रों ने बताया कि दोनों भाई को चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गोपाल साह की मौत हो गयी। प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ कुमार साह को महेशखूट स्थित निजी जस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
More Stories
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त
कटिहार मास्टर प्लान में शहरीकरण सीमांकन का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध