
सुपौल:- बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में जीप और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो बाराती की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बसबीट्टी गांव निवासी काली चरण मंडल (50) अपने बेटे बिदयानंद मंडल की बारात में शामिल होने के लिये रविवार की रात अपने परिजनों के साथ ऑटो रिक्शा से त्रिवणीगंज थाना क्षेत्र के अरराहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर लिटियाही गांव के समीप जीप ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में काली चरण मंडल तथा उसके साला के पुत्र रबिन मंडल (12) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद जीप का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
जमुई में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
हादसे में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद पहली मौत, 15 दिन पहले हुआ था मृतक का टीकाकरण