
रांची:- बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में इस वर्ष टुसू पर्व नहीं मनाया जाएगा। आगामी 25 जनवरी को यहां पांच परगना का प्रसिद्ध पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।
बुंडू के एसडीएम ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के आदेश पर टुसू मेला नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया है। संस्कृति बिहार के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार संस्था ने एसडीएम को टुसू मेला आयोजित करने के लिए गाइडलाइन मांगा था परंतु उन्होंने टुसू मेला आयोजित करने में संस्कृति बिहार को सक्षम नहीं बताया था।
एसडीएम का कहना है कि कोरोना काल में मेला आयोजित करना उचित नहीं होगा। एसडीएम का कहना है कि मेले में लाखों लोग आते हैं। भीड़भाड़ रहती है। अत: ऐसे में गाइड लाइन का अनुपालन करना संभव नहीं होगा। इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों को शुभकामनाएं दी
बीमारी से पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह
शहीद जवान को मुआवजा देने का आग्रह