
कोलकाता:- कोमरोन तुर्सनोव के रिकॉर्ड गोल से टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) ने आईलीग में रियल कश्मीर एफसी को एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। तुर्सनोव ने मैच शुरू होने के नौ सेकंड में गोल दाग कर आईलीग इतिहास का सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेरोका के केत्सुमी युसा (13 सेकंड) के नाम था। उन्होंने 2018-19 में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ यह गोल दागा था। रियल कश्मीर को मेसन रॉबर्टसन ने 70वें मिनट में हेडर से गोल कर बराबरी दिलाई।उधर, क्लेविन बर्नारडीज (35वें,58वें,69वें मिनट) की हैट्रिक और लुका मेजसेन (दूसरे, 75वें मिनट) के दो गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने इंडियन एरोज को 5-2 से हराया। एरोज के लिए वनलालरुतफेला थलाचियु (9वें मिनट) और गुरकीरत सिंह (21वें मिनट) ने गोल किए।
More Stories
शिवसेना ने किया ऐलान, पश्चिम बंगाल में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
प.बंगाल ने सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए व्यक्तिगत घरों को नेट मीटरिंग की अनुमति दी
गोकुलम केरला ने वापसी करते हुए पंजाब एफसी को 4-3 से हराया