
किशनगंज:- किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे रामपुर के पास एनएच 31 पर देर रात करीब 10:00 बजे भयानक सड़क हादसे में ट्रक और गैस टैंकर की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएच 31 पर खड़ीं गैस टैंकर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस भिड़ंत में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक की ट्रक में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। इस भयानक टक्कर के कारण गैस टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया।भयभीत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सूझबूझ का परिचय देते हुए घटनास्थल से थोड़ी दूर हटकर एनएच 31 सड़क को जाम करवा दिया। ताकि हो रहे गैस रिसाव से कोई अनहोनी घटना न घट जाये।घटना की सूचना पाकर अग्निशमन वाहन भी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद रिश्ते हुए गैस पर काबू पाया गया। इस प्रकार प्रशासन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय प्रशासन घटना की तहकीकात में जुटी है।संवाददाता सुबोध
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या