
जोहानसिबर्ग:- चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहे श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिये अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। श्रीलंका ने रविवार को यहां इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
श्रीलंका इस मैच में बल्लेबाज दिनेश चंदीमल, आलराउंडर धनंजय डिसिल्वा तथा तेज गेंदबाज कासुन रजिता और लाहिरू कुमारा के बिना खेलेगा। ये चारों खिलाड़ी पहले मैच में चोटिल हो गए थे जिसे श्रीलंका ने पारी और 45 रन से गंवाया था। लाहिरू तिरिमाने, मिनोद भानुका, दुसमंत चमीरा और असिता फर्नांडो को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। बल्लेबाज भानुका और तेज गेंदबाज फर्नांडो का यह पहला टेस्ट मैच है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह से उसने फिट तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं को देखकर अंतिम एकादश में नहीं रखा।
More Stories
तय समय पर होगा टोक्यो ओलंपिक का आयोजन : आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक
हॉकी: कप्तान रानी रामपाल के गोल से भारत ने अर्जेंटीना से खेला 1-1 से ड्रॉ
थाईलैंड ओपन: समीर और मिश्रित युगल की रंकीरेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल में, प्रणॉय हारे