
किशनगंज:- जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय में किशनगंज व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भागचंद जैन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागचंद जैन मृदु भाषी, हंसमुख और सज्जन व्यक्ति थे। वहीं जदयू जिला अध्यक्ष प्रोo बुलन्द अखतर हाशमी ने कहा कि भागचंद जैन के निधन से पार्टी व समाज को काफी क्षति पहुंची है। वे जीवन के अंतिम क्षणों तक पार्टी के सिपाही बने रहे।
बताते चलें कि दिवंगत भागचंद जैन 2006 से लगातार पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं मारवाड़ी मर्चेंट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रह चुके थे।
शौक सभा पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो• हासमी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभा में जदयू नेता रियाज अहमद, नूर मोहम्मद, असलम अंसारी, दानिश इकबाल, जवादुल हक, जुल्फिकार अली, प्रमोद कुमार रिशी, धर्मेंद्र पासवान, रकीव अनवर, मोसव्वर आलम, शंकर दास, नूर इस्लाम नूरी तथा नवल किशोर झा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
संवाददाता सुबोध
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या