
रांची:- जयपाल सिंह वचाब संघर्ष समिति के सदस्यों ने मनाई जन्म जयंतीः- महान राजनीतिज्ञ,झारखण्ड के पहले ओलिंपियन महान खिलाड़ी, श्रेष्ठ व्यवस्थापक, अनेक भाषाओं के विद्वान तथा झारखंड आंदोलन के सर्वोच्च नेता एवं “ऑक्सफोर्ड ब्लू“ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर शत्-शत् नमन।
“वचाब संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती मनाई । इस मौके पर समिति के संयोजक डॉक्टर राजेश गुप्ता, भोला नाथ सिंह, हरीश कुमार ,गोविंद झा ,दीपक वर्मा शिवसागर एवं अन्य सदस्य साथ ही कबड्डी एवं थ्रोबाल कीक बॉक्सिंग के सैकड़ों खिलाड़ी गण उपस्थित थे ।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना