
मुंबई:- वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक के मुनाफे में भारी बढ़त के बल पर आज उसकेे शेयरों में हुयी लिवाली से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स करीब 500 अंकों की तेजी के साथ खुलकर 41 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 154 अकों की उछाल लेकर 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में ही स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी समूह के शेयराें भारी लिवाली देखी गयी। इसके पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 496 अंकाें की बढ़त के साथ 41112.12 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 41030.17 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद भी शुरू हुयी लिवाली के बल पर 41209.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 41207 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी154 अंकों की बढ़त के साथ 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 12062.40 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 12093 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अभी यह 12093.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार में जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण