
ठाकुरगंज(किशनगंज):- सोमवार को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर वन विभाग की ओर से पॉवर हाउस बालेश्वर फार्म स्थित सड़क किनारे लगे वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया गया, इस मौके पर पेड़ को धागा बांधकर इनकी रक्षा का संकल्प लिया गया, इस कार्यक्रम के दौरान वन कर्मियों के अलावे कई स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया, बताते चलें कि वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश में गत वर्ष 2011 से सावन पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन से शुरू किया था जो निरन्तर अबतक अनवरत जारी है, इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है, लोग वृक्षों की महत्ता को समझे,जैसे रक्षा बंधन के पर्व में भाइ बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं वैसे ही हम आसपास के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर इसकी सुरक्षा का संकल्प लें, वृक्षों के प्रति प्रेम एवम स्नेह का भाव रखा जाना है, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है बगैर वृक्ष के किसी भी जीव जंतु के जीवन की कल्पना नही की जा सकती । इस मौके पर वन रक्षक मनोज उराँव, वन कर्मी बबलू यादव , सहित अन्य वन सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे ।
संवाददाता पाण्डव
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या