
समस्तीपुर:- बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के बीच बखरी ढ़ाला के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन और जेसीबी के बीच हुई भीषण टक्कर में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने यहां बताया कि 05284 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह समस्तीपुर स्टेशन से खुलकर मनिहारी जा रही थी तभी रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के बीच 11 सी फाटक स्थित पटरी पर अचानक जेसीबी आ गई। हादसे में जेसीबी के परखच्चे उड़ गये और ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में जेसीबी के चालक मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुघर्टनाग्रस्त जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से रोसड़ा स्टेशन लाया गया है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि दुघर्टना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय से राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रेनों के परिचालन को चालू करने में लगा है।
More Stories
ग़रीब परिवारों के बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, सवार की दर्दनाक मौत
बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, मनरेगा मजदूरी दर हुई 198 रुपए: ग्रामीण विकास मंत्री