राँची :- पलामू हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला – दंगवार मुख्य पथ के बड़ेपुर गांव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। दुर्घटना से घायल व्यक्ति को किसी राहगीर ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इमलियाबांध निवासी हिरामन भुइयां के पुत्र सोमारू भुइयां के रूप में पहचान हुई है। घटना की जानकारी चिकित्सकों ने हुसैनाबाद थाना को दी। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के एक व्यक्ति की मौत हुई है। किसी राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाया है। इसके बाद वह व्यक्ति वहां से पहुंचाकर चला गया। पुलिस जांच कर रही हैं।