
15 जनवरी को किया जाएगा ड्राइ रन
धनबाद:- कॉविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण के लिए तोपचांची टुंडी तथा झरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण स्थल के रूप में तैयार करने का निर्देश उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 प्रतिरोधी टीका टॉप प्रायरिटी ग्रुप को दिया जाना है। निर्देश के आलोक में टीकाकरण स्थल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची, टुंडी एवं झरिया का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण में अतिरिक्त सतर्कता तथा एक्यूरेसी के साथ सुनियोजित तरीके से टीकाकरण कार्य को संपन्न कराना है। इसके लिए एसओपी का निर्धारण किया है।
एसओपी के तहत हर टीकाकरण स्थल पर तीन स्वच्छ कमरे, निर्बाध बिजली की व्यवस्था, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, साफ सफाई, पीने का पानी, हैंड सैनिटाइजर, वेबकास्टिंग सहित अन्य सुविधाएं रहेगी। 15 जनवरी को टीकाकरण स्थल पर ड्राइ रन भी किया जाएगा।
More Stories
ज्ञान का अर्थ पर्वत का शिखर नहीं, समुद्र की तलहटी है -गीत चतुर्वेदी
जनता को निर्भीक करें मुख्यमंत्री जी उद्योगपति स्वतः निर्भीक हो जाएंगे-दीपक प्रकाश
पीएम मोदी के पास किसानों की समस्या के निदान के लिए समय नहीं है- शरद पवार