
राँची :- बिजली विभाग के अधिकारियों एवं केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण आम जनों एवं बिजली विभाग के कर्मियों की मौत को लेकर कांग्रेसियों द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।पूरे प्रदेश में बिजली विभाग की लापरवाही से प्रदेश के किसी न किसी कोने में हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है और लोगों की जान जाती है। झारखंड में 24 मार्च से लागू लाकडाउन से लेकर अब तक कितने लोगों की मौत हुई है या दुर्घटनाएं हुई है इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कांग्रेस जनों की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में बिजली विभाग और केईआई कंपनी के कुकृत्यों को उजागर करने के लिए फेसबुक, ट्विटर और सोशल मीडिया पर कल दिनांक 29 जुलाई को पूर्वाहन 11ः00 बजे धुर्वा स्थित बिजली बोर्ड मुख्यालय से प्रारंभ किया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले बिजली बोर्ड मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों के बाहर सोशल मीडिया लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगा।सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कम संख्या में सोशल लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त