
नई दिल्ली:- आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम की समाधि सदैव अटल स्मृति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्मृति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह,उप राष्ट्रपति, और बीजेपी के कई नेता स्मृति स्थल पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके भी उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करने के साथ लिखा ‘अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए किये गए प्रयासों को याद रखेगा।
पीएम मोदी ने वीडियो में कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर हुआ। पार्टी नेता हों, संसद सदस्य हों, मंत्री हों या प्रधानमंत्री हों, अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में आदर्श को स्थापित किया।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि