
कोलकाता:- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन संक्रमितों के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 76 साल समरेश दास पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे।
कोरोना से एक और टीएमसी विधायक की हो चुकी है मौत
समरेश दास से पहले टीएमसी के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा से विधायक तमोनाश घोष ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया था। उनकी मौत जून महीने में हुई थी।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन