
नई दिल्ली:- किसान नेता राकेश टिकैत महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 20 फरवरी को किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर 40 किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह जानकारी दी। एसकेएम के महाराष्ट्र के समन्वयक संदीप गिड्डे ने बताया कि टिकैत, युदवीर सिंह और एसकेएम के कई अन्य नेता 20 फरवरी को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा, टिकैत महाराष्ट्र में किसान महापंचायत की शुरुआत यवतमाल से करना चाहते हैं, जहां कई किसानों ने आत्महत्या की है। किसान महापंचायत में विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से भी किसानों के आने की संभावना है। महापंचायत के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। यवतमाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी है।
More Stories
proud: भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास बनीं असम की DSP, पुलिस की वर्दी में दिखा रौबदार अंदाज
मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाली नौदीप कौर को मिली जमानत, 12 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार
विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या बने रन मशीन, तीसरी पारी में फिर ठोका शतक