मीरजापुर:- चुनार कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर गांव में रविवार की सुबह तीन युवकों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। तीनों की पहचान हो गई है। ये आपस में मित्र बताए जा रहे हैं। इन युवकों की हत्या की आशंका जताते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्री ने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त मूलरुप से बिहार के सासाराम अमरी तालाब करवरिया निवासी पिंटू कुमार के रुप में हुई। घटनास्थल से एक कार मिली है, जिसका रजिस्ट्रशेन सोनभद्र जनपद से है। पिंटू की कार बिहार निवासी राजकुमार चलाता था। वह शनिवार को परिवार से यह बताकर घर से निकला था कि सवारी लेकर झारखंड जा रहा है। उसके साथ उसका मित्र ओम भी था। तीनों युवकों का शव रविवार की सुबह चुनार कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर गांव के पास सड़क किनारे पाया गया। तीनों शव स्कार्पियो के कवर से ढके हुए थे। चालक राजकुमार के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। वहीं, कार स्वामी पिंटू और ओम का शव खून से लथपथ मिला। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक जांच कर यह आशंका जताई जा रही है कि इन तीनों युवकों की हत्या की गई है। मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी देने के बाद मामले की जांच के लिए टीम को लगाया गया है।
More Stories
बिन्ध्याचल धाम में दर्शन पूजन बंद
बलिया में टैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत
डिफेंस एक्सपो स्थल पर बनेगा एक हजार बेड का नया कोविड हॉस्पिटल: सीएम योगी