भिंड:- मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरोही थाना पुलिस ने योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बरोही थाना क्षेत्र के पिडोरा निवासी कृपाल सिंह राठौर ने बरोही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ग्रामीण सेंट्रल बैंक के खाते से 49 हजार रुपए अंगूठा लगाकर निकाले गए हैं। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अंसार अली, संतोष वाल्मीकि और मनोज बघेल को कल गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी महिलाओं को रसाई गैस सिलेंडर का कनेक्शन, बीपीएल का राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके घर के मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि की जानकारी एकत्रित करते। साथ ही उनके एमसील पर अंगूठे का निशाल लेकर धोखाधडी करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।