
जामताड़ा:- गोविंदपुर-साहिबगंज उच्च पथ के उच्च पथ पर जामताड़ा जिला के सतसाल गांव के निकट तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही पिकअप भेन और कार की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है ।
सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने बताया कि 2 पुरुष एवं एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है । एक महिला का गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है।
दो बच्चे सकुशल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । घटना कल दोपहर 2ः00 बजे के आसपास घटी बताई गई है।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश