
वाशिंगटन (स्पूतनिक):- अमेरिका के ऑकलैंड प्रांत में एक लघु विमान के आवासीय परिसर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। ऑकलैंड प्रांत के शेरिफ माइक बाउचर्ड ने ट्विटर पर लिखा कि लघु विमान लॉयन टाउनशिप में एक आवासीय परिसर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने दुर्घटना में विमान के पायलट तथा दो अन्य लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की है।घटना की जांच की जा रही है।
More Stories
बाइडन प्रशासन ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को काम से रोकने वाला आदेश वापस लिया
कोविड जैसे संकट का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार, वैश्विक सहयोग जरूरी: गोपीनाथ
कनाडा के PM ट्रूडो ने सिख सांसद को पार्टी से निकाला बाहर