पुलिस को देख भट्ठी छोड़ भाग खड़े हुए सभी तस्कर
चतरा:- चतरा जिले की हंटरगंज थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव में संचालित करीब 3 दर्जन शराब की भट्टीयों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भट्ठी छोड़कर फरार हो गए। यह अभियान एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर हंटरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाई गई। गौरतलब है कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा ,पनारी नवाडीह, खरौना के जंगलों में अवैध रूप से महुआ शराब भट्टी का धंधा सालों से चलते आने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में चतरा एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सभी शराब की भट्ठियां वन भूमि में अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। जानकारी मिलते ही करवाई कर करीब तीन दर्जन शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस धंधे में शामिल किन्ही भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
ट्रांसफर-पोस्टिंग के मसले पर विपक्ष के साथ अपनों से भी घिरी हेमंत सरकार
देवघर और दुमका से 27 साइबर अपराधी गिरफ्तार
2021-22 में जीएसडीपी में 13.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि की संभावना