
किशनगंज 19 मार्च:- बिहार सरकार के द्वारा कोरोना अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन की चौकसी व्यवस्था में शुक्रवार को भी तीन प्रवासी कोरोना पोजिटिव केस मिलने की पुष्टि के बाद एकांतवास हुआ।।यह बात जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डाॅ. नंदन ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड संक्रमण जांच में आज नए दो केस और एक पहले से संक्रमित मिला है। इस प्रकार जिले में कुल प्रवासी संक्रमित मरीजों की 6 हैं। जिसमें तीन प्रवासी हैं और तीन और कोरोना केस पश्चिम बंगाल से मिलने के कारण उन्हें बंगाल भेज दिया गया हैं। अब जिले में कुक सक्रिय 6 हैं जी है एकांतवास दिया गया है।
संवाददाता : सुबोध
More Stories
बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, मनरेगा मजदूरी दर हुई 198 रुपये : मंत्री
आगजनी की घटना में नौ परिवार हुए गृह विहीन
सैलानियों के आने पर प्रतिबंध, कोरोना को ले लगी रोक