
लातेहार:- लातेहार थाना चौक के समीप शनिवार की सुबह एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार थाना पुलिस ने मवेशियों से लदे तीन 12 चक्का ट्रकों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चालक व उपचालक समेत दस तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध पशुओं को ट्रक में लादकर बक्सर से जमेशदपुर के लिए ले जाया रहा है। सूचना के बाद थाना चौक में पुलिस ने ट्रकों को रुकवाया।
लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक को तेज गति से भगाने लगा। इसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीन ट्रक में 48 गाय व 16 बछड़ा लदा हुआ है। उन्होंने बताया कि तीन जब् त ट्रक पर अवैध पशु लदे हुए हैं। गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि पशु मालिक ने पशुओं को खरीद कर बक्सर से जमेशदपुर के लिए ले जाने के नाम पर गाड़ी में लदवाया था। पुलिस तस्करों की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान