
गया:- बिहार में गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने शनिवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पुराने गोदाम एवं केपी रोड इलाके में छापामारी की गई, जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर कारोबारी मो. जीशान, अमित कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रेकी करने के बाद पुलिसकर्मी खुद शराब खरीददार बनकर कारोबारियों से मिले और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
श्री तिवारी ने बताया कि शराब कारोबारियों के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर महंगी शराब के खरीददारों और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार कारोबारी ने वर्ष 2018 से इस धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
More Stories
स्वर्ण व्यवसाई के घर में भीषण डकैती, सोना चांदी सहित लाखों की लूट
सरकार बताए तीसरा ट्रायल पूरा किए बिना टीकाकरण शुरू करने की जल्दबाजी क्यों की-कांग्रेस
बिहार:‘बाइसिकल गर्ल’ ज्योति कुमारी बनी नशा विरोधी कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर