सिमडेगा:- सिमडेगा जिले में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस की वर्दी, एक मोटरसाईकल और साढ़े तेरह सौ रूपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डा. शम्स तब्रेज ने बताया कि दो दिन पूर्व ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टापुडेगा, पंडरीपानी में इन तीनों ठगों ने एक महिला किराना दुकानदार को डराया-धमकाया था। इनलोगों ने कहा कि महिला गुटखा बेचती है,इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।आरोपियों ने महिला से 14 हजार रूपए ठग लिए थे। इस मामले में ठेठईटांगर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के किन्दिरकेला निवासी मकसुद खान,तुफैल खान और सागर खान उर्फ साका शामिल हैं। एसपी ने कहा कि ये सभी अंतरजिला ठग गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी इन्होंने कई लोगों से रुपयों की ठगी की है।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज