नैनीताल:- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के रूद्रपुर में पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट व लूटपाट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रूद्रपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने रविवार को इस मामले को खुलासा करते हुए बताया कि गुरूवार की रात को रूद्रपुर के डीडी चौक स्थित भारत पेट्रोल पंप पर तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने पेट्रोल भरवाने के बहाने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी और बाद में आरोपियों ने कर्मचारियों पर तमंचा तानकर लूटपाट करने की कोशिश भी की।
मौके पर लोगों के एकत्र होने के चलते आरोपी लूटपाट करने में सफल नहीं हो पाये और भागने में कामयाब हो गये। अगले दिन पेट्रोल पंप प्रबंधक मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तार के लिये टीमों का गठन किया।
तीनों आरोपियों की पहचान नावेद निवासी साईं मंदिर, रूद्रपुर, प्र्रदीप निवासी रामपुरा, वार्ड नंबर-6, रूद्रपुर व गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत निवासी वार्ड नंबर 37, रवीन्द्र नगर, रूद्रपुर के रूप में हुई है। तीनों को देर रात को मोदी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा व मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि अरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में वृद्धि कर दी गयी है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *