
किशनगंज:- पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान में शराब से लदी सात गाड़ियों को जब्त कर हज़ारों लीटर शराब बरामद किया गया। जिसमें दस लोग गिरफ़्तार भी हुए उक्त आशय की जानकारी गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे। उक्त टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सबसे पहले एक पिकअप वाहन 48 कार्टून कुल-432 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। उसके बाद दो ट्रकें पकड़ी गईं जिसमे 198 कार्टून कुल-1757.16 लीटर एवं दूसरी ट्रक से 247 कार्टून कुल-2656.08 लीटर शराब बरामद हुई।
दो कंटेनर जिसमे कुल-1854 लीटर एवं दूसरे कंटेनर से 321 कार्टून कुल-2859.12 लीटर शराब को बहादुरगंज थानान्तर्गत NH पर पकड़ा गया साथ ही एक DCM ट्रक से 100 कार्टून कुल-15 यानी कुल 30 लीटर शराब पकड़ा गया। इन शराब लदे वाहनों के साथ कुल 10 तस्करों जिनमें तीन लाइनर है, को पकड़ा गया। जिनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों ने इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल अपने गिरोह के अन्य साथियों का नाम विस्तृत रूप से बताया है। जिनके विरुद्ध पुलिस के अन्य दो टीमें छापामारी कर रही है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
महिला दिवस पर जारी हुआ ‘साइना’ का शानदार ट्रेलर
अंतरराष्ट्रीय शूटर और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने किया मैराथन दौड़ का उद्घाटन
महिला विधायकों ने संसद और विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की