नई दिल्ली:- अब आपको किसी भी कार्य हेतु बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वो खुद आपके घर आएगा। यदि आपका एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक या फिर किसी और सरकारी बैंक में खाता है तो आप अनेक सारी बैंकिंग सवालों का लाभ घर बैठे हुए उठा सकते हैं।
दरअसल इन बैंको ने डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्रारंभ की है जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो रजिस्ट्रेशन हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-103-7188 और 1881-21-3721 पर फोन कर सकते हैं।
आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी ये सर्विस बुक कर सकते हैं। इसके सिवा डीएसबी मोबाइल ऐप के जरिए भी आप डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा ले पाएंगे। बैंकों ने डोर स्टेप सर्विस प्रदान करने हेतु बैंकिंग एजेंट भी तैनात किए हैं। अनेक राज्यों में डोर स्टेप बैंकिंग पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
हालांकि बैंकों की इन डोर स्टेप सर्विसेज का लाभ 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजन उठा सकते हैं। इसके सिवा केवाईसी पूरी होना भी जरूरी है। इन सेवाओं हेतु खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर संग मौजूद रहना होगा।
जो भी ग्राहक इन सेवाओं का लाभ लेना चाहता है उसे इसके लिए थोड़ी सी फीस चुकानी होगी। जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन हेतु 60 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। वित्तीय लेनदेन हेतु 100 रुपए प्लस जीएसटी प्रदान करना होगा। कैश निकालने और जमा करने हेतु 20 हजार की सीमा निर्धारित की गई है।
More Stories
बटलर ने धोनी को बताया महानतम खिलाड़ियों में से एक, IPL में इस चलन का दिया श्रेय
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले बटलर ने कहा : संजू सैमसन के लिए ये होगी सबसे बड़ी चुनौती
सीनियर राज्य कबड्डी में दिल्ली की कमान संभालेंगे अमित नागर