
रांची:- रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। व्यवसायी और बस्ती के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। आये दिन चोरों द्वारा किसी ना किसी घर या दुकान की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। जिससे लोगों का कारोबार करना मुश्किल हो गया है। वहीं, लोगों को घर छोड़ कर कहीं जाना भी मुश्किल हो गया है। बीती रात भी चोरों ने लोअर चुटिया घाट रोड स्थित चार दुकानों के एस्वेटस तोड़ कर एक के बाद एक कुल चार दुकानों में घुस कर वहां से नकदी सहित सामानों की चोरी कर ली। दुकानदारों ने बताया कि रात करीब 8.30 से 9 बजे बीच कतारी बगान रोड में ग्रोशरी की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, लेडीज कॉर्नर आदि दुकानों को बंद कर हमलोग घर चले गये। आज सुबह में जब दुकान खोल कर शटर उठाये तब देखा कि दुकान का सारा सामान तितर-बितर है। दुकान से सामान भी गायब हैं। एक दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में कल दिनभर का सेल रखा हुआ था। जिसे चोर आपने साथ ले गये। किराना, जूता चप्पल और कॉस्मेटिक दुकानों से चोरों ने महंगे और जरूरत के कई सामानों की भी चोरी कर ली। जिसकी कीमत हजारों में आंकी जा रही है।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण