धनबाद:- धनबाद जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन विभाग की डीपीआइयू टीम ने दुर्घटना संभावित रानीबांध, किसान चैक, कौवाबांध, देवली, खालसा होटल गोविंदपुर, अंबोना मोड़, मेरा कुल्ही सहित अन्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया।
टीम ने गोविंदपुर और राजगंज थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क के पास जब्त कर खड़े भारी वाहनों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए अंचल अधिकारी गोविंदपुर वंदना भारती, अंचल अधिकारी बाघमारा राजेश कुमार जिला परिवहन विभाग की डीपीआइयू टीम के सदस्य पुष्कर कुमार के साथ स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण का प्रस्ताव सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त