
मनीला:- फिलीपींस में वामको तूफान के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम नियंत्रक एवं प्रबंधन परिषद ने रविवार को यह जानकारी दी। परिषद ने ने बताया कि वामको तूफान के कारण हुए भूस्खलन तथा बाढ़ के बाद से 12 लोग अभी भी लापता है। वामको 2020 में फिलीपींस में आया 21वां तूफान था। फिलीपींस के उत्तरी प्रांत कागायन तथा इसाबेल बाढ़ प्रभावितों तक खाद्य पदार्थ तथा पीने का शुद्ध पाने पहुंचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
राष्ट्रपति रोड्रिगो डुतेर्ते ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उधर, कागायन प्रांध के आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख ने बताया है कि बाढ़ का पानी कब हो रहा है।उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी बढ़ने से पहले कुछ निवासियों ने अपने घरों को छोड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा,“यह हमारी समस्या है । लोग अपने घरों को खाली करने से इनकार कर देते हैं और अपने घरों की छत पर रहने लगते हैं।” उन्होंने अब तक कम से कम 12 हजार हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
More Stories
गणतंत्र दिवस पर गोरखा चौक में झंडोत्तोलन
कांग्रेस भवन में केशव महतो कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा, निजी क्षेत्रों में भी 75 प्रतिशत पद स्थानीय के लिए आरक्षित होगा : मुख्यमंत्री