
बेगूसराय:- सरकार पूर्ण शराबबंदी का चाहे लाख दावा कर ले, लेकिन शराब हर जगह और सुगमता से उपलब्ध है। बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहर में भी इसका प्रमाण रोज मिल रहा है। यहां समाहरणालय परिसर के नाले में रोज बोतलें मिल रही है तो अब सरकारी वाहन पर शराब पीकर बदमाश लूट-पाट भी करने लगे हैं। रविवार की देर रात भी बिहार सरकार के बीएमडब्ल्यूओ का बोर्ड लगे स्कॉर्पियो बीआर33पीए-3055 पर सवार नशे में धुत बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर के समीप श्राद्धकर्म से लौट रहे लोगोंं को लूटने का प्रयास किया। लेकिन हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों के जुट जाने के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और सरकारी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। लोगों ने बताया कि सरकारी गरीब पर बैठकर चार अपराधी शराब पी रहे थे और उनलोगों ने रोककर लूटने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने सरकारी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं । फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने की बात कह रही है लेकिन सरकारी वाहन रहने के कारण घटना की जांच पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। करीब दो साल पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी के वाहन से भी शराब पकड़ायी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
More Stories
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका