
राँची:- श्रमिक संगठन सीटू ने पारा मेडिकल कर्मियों से बातचीत कर हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है।
सीटू की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का बढ़ता खतरा और दूसरी तरफ जिन्हें हम अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा बोलते थकते नहीं है वैसे 10 हजार पारामेडिकल कर्मियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी यह हड़ताल सेवा का सीधा समायोजन, नियमावली की तर्ज पर नियमितीकरण और स्थाई होने तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने व आउटसोर्स कर्मियों का बकाया भुगतान किए जाने की मांग को लेकर की जा रही है।
सीटू इनकी मांगों का समर्थन करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मांग करता है कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय पारामेडिकल कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जायेगी इसलिए अविलम्ब इनकी युनियन से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए.
More Stories
गणतंत्र दिवस पर गोरखा चौक में झंडोत्तोलन
कांग्रेस भवन में केशव महतो कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा, निजी क्षेत्रों में भी 75 प्रतिशत पद स्थानीय के लिए आरक्षित होगा : मुख्यमंत्री